Watch Political discussion in public place of Varanasi. Pappu chaay wala's tea center is very famous for ADIBAZI (political discussion)
बनारस। अपनी बात पर अड़ लेना ये तो शायद पूरे उत्तर भारत की ही ख़ासियत कही जा सकती है। पर अपनी बात पर तर्क और भाषा के साथ अड़ने की बात करेंगे तो बनारस से फिर कोई अड़ नहीं पाएगा। यहाँ कि अड़ी मतलब जहाँ काशी की समस्त सामाजिक, राजनैतिक और सांस्कृतिक चेतना खड़ी। अड़ी मतलब काशी के वो ख़ास अड्डे, वो बैठकें जहाँ बहस-मुबाहिसों, चर्चा और तर्क वितर्क की गंगा प्रवाहित होती है। उसमें भी अस्सी घाट की पप्पू की अड़ी मतलब दुनियाभर में मशहूर वो चाय की दुकान जहाँ की अड़ीबाज़ी सुनना और देखना भी अब बनारस भ्रमण का मुख्य हिस्सा हो गया है। मशहूर उपन्यासकार काशीनाथ सिंह के चर्चित और विवादित उपन्यास अस्सी के काशी में भी यहीं की चर्चाओं का जिक्र है।
Read Full Article - http://hindi.webdunia.com/news-general-election-2014-election-ground/80-1140416078_1.htm